Citrullus colocynthis
Saturday, 21 October 2017
Wednesday, 27 September 2017
मेरी विकीपीडिया के लिए खींचीं तस्वीरें अख़बार में
Sunday, 6 August 2017
चीनी माल और बहिष्कार का दावा
भारत द्वारा चीनी माल का बायकाट सही है!हम चाईनीज माल नहीं ख़रीदेंगे तो मर तो नहीं जाएंगे ?खुद मैंने स्कूल के लिए एक सामान ख़रीदना था लेकिन चाईनीज नहीं ख़रीदा !आइए तथ्यों की वास्तविकता पर नज़र डालें!
*खुद चीन ने अपने छोटे पड़ोसी देशों मंगोलिया,साउथ कोरियाको धमकाने के लिए इसी रणनीति का इस्तेमाल किया !
👉*जरा ध्यान दें चीन जितना पूरे विश्व में माल भेजता है यानी एक्सपोरट करता है,भारत को इसका केवल 2•3%ही जाता है और बायकोट द्वारा इसे ही कम करना है ,दूसरी बात भारत द्वारा महत्वपूर्ण मशीनरी,टेलीकोम का सामान मंगवाया जाता है! ख़ास बात चीन अमेरिका और यूरोपीय देशों को क्वालिटी का महंगा माल बेचता है और भारत,एशिया,अफरीका को घटिया व सस्ता माल भेजता है!
*अब बात भारत द्वारा चीन को भेजे जाने वाला सामान ,भारत कुल एक्सपोरट का 4•2%सामान यानी चीन के भारत को एक्सपोरट प्रतिशत से ज्यादा सामान चीन को भेजता है!
*अब दोनो देशों द्वारा आयात की बात ,हम हमारे कुल आयात का 12•6% माल चीन से मँगवाते हैं और चीन खुद के आयात का महज 0•8% माल भारत से मँगवाता है
*चीन से भारत का व्यापार घाटा 44 बिलियन डालर है,इस स्थिति में बायकाट से हम तो केवल घाटा ही एक बार पूरा कर लें,यही बहुत अहम है!शेश शुरूआत ही मान लें! बाकी दावे अपनी जगह हैं और हमारे प्रयत्न केवल अच्छे,देश प्रेम के आंरंभिक चरण हैं!दावे कितने पुख्ता हैं,आप खुद अंदाज़ा लगाऐं!
शेष आप राय प्रकट करें!
Thursday, 3 August 2017
चोटी कटने के लिए नोबेल पुरस्कार
🔍देश की सबसे बड़ी साईंस कमेटी ने बताया है भारत को 2017 के सभी नोबेल पुरस्कार मिलने के चांस 100% हो गए हैं,देश में "चोटी काटने " के अंतर्राष्ट्रीय चर्चित मामले के कारण अत्यंत उपयोगी वैग्यानिक रिसर्च सामने आए हैं
🏅बायोलोजी(जीव विग्यान):-देश की शानदार उपलब्धि,जिसमें चोटी काटने के लिए बिल्ली जैसे जानवर से मानव में रूप बदलने से कोशिकाओं के रूपान्तरण टेक्नोलोजी में युग परिवर्तक खोज हुई है,इसने स्टैम सेल टेक्नोलोजी को भी पुराना कर दिया है!🐯〰〰〰👹👹👹
🏅भौतिक विग्यान :-यह नोबेल चोटी कटने से बचने के लिए घर के बाहर लगाए गये "मेंहदी के निशानों" 👣के लिए सबसे आगे है,इस खोज ने वैग्यानिकों को दाँतो तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया है क्योंकिं मेंहदी से ऐसी किरणें निकलती है जो चोटी काटने वाली अदृश्य चीज़ को रिप्लस(प्रतिकर्शित)कर देती हैं!📡📡
🏅रसायन विग्यान:--चोटी काटने के मामले ने चोटी के परमाणुओं में ग़ज़ब की परमाणु दूरियों को उजागर किया है ,जिससे चोटी कटते समय महिला को पता नहीं लगता !💆🏽〰〰💇🏼
🏅शांति का नोबेल:- चोटी काटने मामले में काम कर रहे ओझाओं ☠☠को दिया जाने की आशा है,(परनतु मानवाधिकार को एतराज़ है कि चोटी काटने में प्रयोगों में सिर्फ़ महिलाओं का लाभ दिया जा रहा है पुरुषों को नज़र अंदाज़ किया गया है)🤦🏻♂🤦🏻♂🤦🏻♂
🏆साहित्य का नोबेल :-(ਸ਼ਵਿਂਦਰ) इस बारे में नोबेल कमेटी बहुत दुविधा है कि यह नोबेल मुझ जैसे खाली बैठे ,चोटी गाथा लिखने वाले लेखक🖌🖌 को दे या उन चोटी कटी पात्राओं केमो,जिन्होंने चोटी कटने के शानदार कथानक प्रस्तुत किए हैं! 🌜🌛✂✂✂✂✂
एडवांस बधाई😹😹😹😹
📅21 वीं सदी है मित्रो अंधविश्वास दूर भगायो !यह देश सीवी रमन,रामानुजन,भाभा,सरदेसाई,कलाम ,आर्यभट्ट का देश है नकि ……………………