Saturday, 21 March 2015

Anoopgarh canal अनूपगढ़ नहर : मेरे इलाक़े की गंगा

पुरानी मंडी घडसाना के पुल से अनूपगढ़ नहर
अनूपगढ़ नहर राजस्थान के श्रीगंगानगर और थोड़ी बहुत बीकानेर जिले में अपनी यात्रा तय करती है,राजथान ही नहीं बल्कि भारत की सबसे बड़ी नहर राजस्थान या इंदिरा गाँधी नहर  से यह सूरतगढ़ के पास बिरधवाल हेड से निकलती है|गूगल मैप्स   से और असल में कैमरे से मैंने  जब इस नहर का पीछा किया तो मुझे बड़े ख़ूबसूरत दृश्य मिले ,जो आपसे बाँट रहा हूँ :---


 1       पहली फ़ोटो जहाँ ये नहर निकल रही है










2  नीचे देखिए दो सुंदर चित्र ,जब यह नहर 5 किमी सफर तय करके  लड़ाना और  फिर संगीता अंगूना    गाँव  के पास पहुंचती है (दूसरी फ़ोटो ZOOM की गयी है)



3. गाँव हरदासवाली के दक्षिण में 1 किमी में यह द्वीप  सी जगह तो देखिए ,किसका मन इसे देखने का नहीं करता ?

4. विजयनगर के पूर्व में  8 किमी दूर गाँव रघुनाथपुरा देखिए कैसे नहर पर बसा है,











5.  55 जीबी और बरोर बारानी गाँव बसे हैं घगर नदी और  इस नहर के बीच :अब हम अनूपगढ़ तहसील के पूर्व में आ पहुंचे हैं
6.नीचे  A नहरें उपर व नीचे निकलती दिख रहीं हैं ,

7. 6 डीडी  गाँव (घडसाना के पास) की फ़ोटो 






8. रावला मंडी भी तो इसके किनारे है फ़ोटो देखें 




































9.  365 कस्बा  इस नहर पर है और अब बस गंगानगर ज़िला खत्म होने वाला है



10.  365 हैड से २० किमी चलकर  अब नहर बराबर हिस्सों में बंट गई
(यह 22 केवाई डी गाँव के आस पास है),
आगे अब सफर खत्म होने वाला है